जयपुर। जयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप हथियारों की सप्लाई करने वाले एक सप्लायर को धर-दबोचा है और उसके पास से सात पिस्टल और चौदह मैग्जीन जब्त की गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद विश्नोई ने बताया कि अवैध रूप हथियारों की सप्लाई करने वाले एक सप्लायर संजय मीणा निवासी टोडाभीम जिला करौली को गिरफ्तार कर उसके पास से सात पिस्टल और चौदह खाली मैगजीन जब्त की है। गिरफ्तार आरोपी जगतपुरा जयपुर में रह कर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। जिसे टोडाभीम जिला करौली से लालाराम व कमल नाम के दो व्यक्तियों ने सात पिस्टल और चौदह खाली मैग्जीन देकर जयपुर भेजा था।
आरोपित संजय मीणा द्वारा जयपुर पहुंच कर उनको मैसेज करना था। उसके बाद में लालाराम के बताए गए स्थान पर हथियारों की डिलीवरी देनी थी। हथियार डिलीवरी देने के लिए गिरफ्तार आरोपी संजय मीणा को 35 हजार रुपये फोन पे दिए जाना सामने आया है। हथियार तस्करों ने आरोपित संजय मीणा को एक पिस्टल डिलीवरी करने के लिए पांच हजार रूपये दिए गए थे।
फिलहाल आरोपित संजय मीणा ने सीएसटी और साइब क्राइम थानाधिकारी चंद्र प्रकाश की ओर से हथियार देने वाले के बारे में पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में सहायक पुलिस उप निरीक्षक महिपाल सिंह और सीएसटी कांस्टेबल देवकरण की विशेष भूमिका रही है।