जयपुर। उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ उत्तर तोदाद्रि श्री गलता जी में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के पावन सान्निध्य में धनुर्मास महोत्सव का शुभारंभ हुआ।जहां राजकोट के रणछोड़दास बापू आश्रम के सहयोग से सैंकड़ों संतों ने जयकारों के साथ प्रसादी ग्रहण की। श्री गलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि श्री गलता पीठ में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के पावन सान्निध्य में एक माह तक आयोजित किए जाने वाले धनुर्मास महोत्सव का शुभारम्भ भव्य सन्त भंडारे का साथ हुआ। इस अवसर पर जयकारों के साथ सैंकड़ों संतों ने प्रसादी ग्रहण की। सभी संतों ने सनातन को आगे बढ़ाने और बुराईयों को जड़ से समाप्त कराने का संयुक्त रूप से संकल्प लिया।
श्री गलता पीठ में एक माह तक धनुर्मास महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें नित्य तिरुप्पावै के पासुरों को भगवान को विद्वानों द्वारा सुनाया जाएगा। इसके पश्चात बधाइयां गाईं जाएंगी। तत्पश्चात चावलों से निर्मित व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। पहले, तीसरे, ग्यारहवें, पंद्रहवें, सोलहवें, सत्रहवें, अठारहवें, तेईसवें, चौबीसवें एवं सत्ताइसवें दिन चावलों से निर्मित विशेष व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा।