जयपुर/भीलवाडा। जिले की बिजोलिया थाना पुलिस की टीम ने शनिवार को अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 40 लाख रुपये कीमत की पंजाब निर्मित शराब के 539 कार्टून जप्त किये है। मौके से गिरफ्तार आरोपी मनोहर लाल बिश्नोई पुत्र मांगी लाल (23) निवासी मिठड़ा खुर्द थाना धोरीमन्ना जिला बाड़मेर मटर के कट्टो की आड़ में अवैध शराब गुजरात ले जा रहा था।
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान बूंदी से बिजोलिया की तरफ से आ रहा एक ट्रक आगे से दुर्घटना ग्रस्त है, संदिग्ध ट्रक में मादक पदार्थ हो सकता है। सूचना पर टीम द्वारा बूंदी रोड पर नाकाबंदी की गई। कुछ ही देर में बूंदी रोड से आ रहे संदिग्ध ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली गई तो उसमें मटर के कट्टों की आड़ में अलग-अलग ब्रांड की पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 539 कार्टून छुपा रखे थे। अवैध शराब से लोड ट्रक को जब्त कर ड्राइवर मनोहर लाल को गिरफ्तार किया गया।