जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के तीन चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम ) संजीव नैन ने बताया कि हरमाडा थाना पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह पुष्पराज कुमार उर्फ राज सिंह निवासी ढाका जिला मोतिहारी (बिहार) हाल विश्वकर्मा,विजय निवासी विश्वकर्मा और राजु कुमार निवासी नारखी जिला फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश)हाल विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से पुलिस ने मंदिर से चुराया गया चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।