जयपुर। दौलतपुरा थाना इलाके में सोमवार को कार में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। साथ ही एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर सबूत जुटवाए। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।
थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि सोमवार को दिन में न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में एक गाड़ी में युवक का शव मिलने की सूचना आई थी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक तौर पर युवक के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि मृतक करधनी निवासी 45 वर्षीय उत्तम जांगिड़ है। जो सोमवार सुबह अपनी कार से घर से निकला था और कुछ काम कर लौटने की बात कही थी। उसके बाद उसका शव न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में गाड़ी में मिला है। गाड़ी की चालक सीट पर उसका शव मिला है और पुलिस मौके पर पहुंची तो गाड़ी की एसी भी चालू थी। मृतक उत्तम सोने-चांदी का काम करता था।
इस बारे में पुलिस ने उसके परिजनों को जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जहां एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। ऐसे में पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि युवक की मौत की वजह क्या है।