नागौर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल सोमवार को जनाणा गांव के दौरे पर रहे,सांसद ने गांव की गौशाला में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में विशाल सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर बेनीवाल ने कहा धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से संस्कृति जिंदा रहती है और समाज को नई दिशा मिलती है ! उन्होंने सामाजिक और राजनैतिक मुद्दो पर भी अपनी बात रखी।
बेनीवाल ने कहा की गौ सेवा का कार्य प्राथमिकता से करनी चाहिए,उन्होंने गायों की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले लोक देवता तेजाजी की वीरता को भी याद किया ,विधायक बेनीवाल ने कहा की उन्होंने हमेशा विकास कार्य करवाने में प्राथमिकता रखी,उन्होंने कहा क्षेत्र के लोगो को खनन के छोटे पट्टे मिले इसके लिए वो लगातार प्रयासरत है और जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद है। बेनीवाल ने कहा गायों हेतु अनुदान राशि बढ़े और गौचर सहित प्रतिबंधित भूमि का उपयोग गौशाला हेतु मिल सके इसके लिए वो प्रयास करेंगे।
किसान और युवाओं के मुद्दो पर हमेशा लड़ाई लड़ी बेनीवाल ने कहा उन्होंने सांसद रहते हुए सत्ता को ठोकर मारकर किसान आंदोलन में सड़क पर किसानो के साथ बैठना उचित समझा और सेना में जब अग्निपथ योजना आई तब सबसे पहले उन्होंने बड़ी रैली करके केंद्र का विरोध किया।
यह कहा विकास कार्यों को लेकर बेनीवाल ने विद्युतीकरण से वंचित ढाणियों का कार्य पूरा करवाने और सड़को के अधूरे कार्य कराने का आश्वासन लोगो को दिया ,बेनीवाल ने खुद की तरफ से 51 हजार रुपए गौशाला के विकास हेतु दिए ।
गांव की चौपाल और नागौर आवास पर की जन सुनवाई, हनुमान बेनीवाल ने जनाणा गांव में लोगो की समस्याओं को सुना और नागौर आवास पर भी जन समस्याओं को सुना।