जयपुर। कोविड 19 की रोकथाम व नियंत्रण के लिए आवश्यक संसाधन-जांच व उपचार सुविधा का आकलन किए जाने के लिए मंगलवार को जिले के चिकित्सा संस्थानों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि कोविड की रोकथाम व नियंत्रण के संबंध में जिले में चिकित्सा विभाग सजग और मुस्तैद हैै। जिले में मंगलवार को कोविड 19 की रोकथाम व नियंत्रण के लिए आवश्यक संसाधन- जांच व उपचार सुविधा का आकलन किए जाने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
मॉकड्रिल के दौरान चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध बैड, एम्बुलेंस उपकरण, दवाएं, जाँच सुविधा, रेफरल सुविधा एवं मानव संसाधन, का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही ऑक्सीजन आपूर्ति उपकरणों तथा जीवन रक्षक उपकरणों मॉकड्रिल कर उनकी क्रियाशीलता सुनिश्चित की गई। इस प्रकार मॉकड्रिल के दौरान सभी राजकीय व निजी चिकित्सा संस्थानों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जांची गई, ताकि आपातकालीन में चिकित्सा व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।