जयपुर। सुभाष चौक पानो का दरीबा स्थित शुक संप्रदाय की प्रधान पीठ श्री सरस निकुंज में रसिक माधुरी शरण महाराज के 125वें जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में पिछले दिनों से किए जा रहे अखंड हरिनाम संकीर्तन का मंगलवार को विश्राम हुआ। पीठाधीश्वर अलबेली माधुरीशरण महाराज के सान्निध्य में संतों का भंडारा हुआ।
श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि जयंती महोत्सव 27 दिसंबर को मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत सुबह 10:30 बजे ठाकुरजी का अभिषेक किया जाएगा। दोपहर 12 से शाम साढ़े पांच बजे तक मंगलाचरण, बधाई गायन महोत्सव, वाणी पाठ, नित्य गायन, बधाई, उछाल होगी।