जयपुर। अक्षय पात्र फाउंडेशन समय समय पर सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिए कई विशेष आयोजन करता रहता है और हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी अक्षय पात्र फाउंडेशन का वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया। अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा 25 से 27 दिसंबर को 19वां वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास से मनाया गया। इस कार्यक्रम में अक्षय पात्र के स्टाफ मेंबर्स और उनके परिवार ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और शानदार प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ अक्षय पात्र कैंपस में शुरू हुआ जिसमें 10 सरकारी स्कूलों के लगभग 200 बच्चे एवम 350 से अधिक स्टाफ ने भाग लिया। कार्यक्रम में विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जैसे की लेमन रेस, म्यूजिकल चेयर, पग बाधा दौड़, बोरा रेस, गुब्बारा पीठ दौड़, गुब्बारा ग्लास दौड़, समान वजन दौड़, बांस दौड़, लंगड़ी टांग दौड़, क्रिकेट, बैडमिंटन सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमे स्टाफ एवम स्कूल के बच्चो द्वारा जोर शोर से हिस्सा लिया गया।
राधा प्रिय दास एवम रघुपति दास ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बगरू विधायक डॉक्टर कैलाश वर्मा थे । जिन्होंने सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया। साथ ही उनका उत्साह वर्धन भी किया। उन्होंने कहा की हर संस्था को समय समय पर ऐसे आयोजन करने चाहिए। जिस से उनका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है जो उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देता है।