January 15, 2025, 12:23 pm
spot_imgspot_img

राजस्थान सिने महोत्सव गुरुवार सेः एंटरटेनिंग परफॉर्मेंस, म्यूजिक कॉन्सर्ट, फैशन-अवॉर्ड शो, फूड कोर्ट होंगे प्रमुख आकर्षण

जयपुर। एन.के मित्तल एंड एल.एस फिल्मस की ओर से आयोजित राजस्थान सिने महोत्सव का आगाज गुरुवार से हो रहा है। राजस्थानी सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए 28 से 31 दिसंबर तक होने वाले सिने महोत्सव का आयोजन शहर के खासा कोठी स्थित माया इंटरनेशनल होटल में किया जाएगा। चार दिवसीय महोत्सव में राजस्थानी सिनेमा पसंद करने वाले कला प्रेमियों को सुबह 11 बजे से देर रात तक नॉन स्टॉप एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है।

राजस्थानी लोक कलाओं समेत कई एंटरटेनिंग परफॉर्मेंस, फिल्म स्क्रीनिंग, फैशन शो, अवॉर्ड, म्यूजिक कॉन्सर्ट, किड्स प्ले जोन, फूड कोर्ट सिने महोत्सव का प्रमुख आकर्षण रहेंगे। हर दिन कार्यक्रम की शुरुआत फिल्म स्क्रीनिंग से होगी जिसमें दर्शक 15 राजस्थानी फिल्मों का मजा उठा सकेंगे। महोत्सव के आयोजककर्ता निर्माता नंदिकेश्वर मित्तल और लेखक-निर्देशक लखविंदर सिंह समारोह में उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम के दूसरे दिन ओटीटी टॉकीज 24 ऐप की भी लॉन्चिंग की जाएगी। गौरतलब है कि एन.के मित्तल एंड एल.एस फिल्मस की ओर से 25 से अधिक राजस्थानी प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है जिसमें 300 से अधिक स्थानीय कलाकारों को राजस्थानी सिने जगत में काम करने का अवसर मिलेगा। गुरुवार को शाम 6.30 बजे राजस्थान सिने महोत्सव का भव्य शुभारंभ समारोह आयोजित किया जाने वाला है। इससे पहले सुबह 11 बजे तीन राजस्थानी मूवी की स्क्रीनिंग होगी जो शाम 5 बजे तक चलेगी। शाम 7 बजे फैशन, म्यूजिक एवं एक्टिंग शो होंगे। जिसमें 8 कॉलेज के स्टूडेंट्स लाइव परफॉर्म करेंगे। रात 9 बजे ओपन एयर डिस्को का कार्यक्रम रखा गया है।

इसी तरह शुक्रवार को सुबह मूवी स्क्रीनिंग और शाम 6 बजे ओटीटी टॉकीज 24 ऐप की लॉन्चिंग होगी। जिस पर सिनेमा लवर्स अपनी पसंद की राजस्थानी मूविज का मजा उठा सकेंगे। शाम 7 बजे लाइव परफॉर्मेंस, शाम 8 बजे थार कहानियां अवॉर्ड शो और 9 बजे से रात 11 बजे तक ओपन एयर डिस्को होगा। समारोह के तीसरे दिन चार राजस्थानी फिल्मों की स्क्रीनिंग के बाद शाम 6.30 बजे एन.के.एम. अवॉर्ड शो का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान राजस्थानी सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कलाकारों को प्रसिद्ध हस्तियों की ओर से 21 कैटेगरी में एन.के.एम. राजस्थान सिने अवॉर्ड दिए जाएंगे। अवॉर्ड शो के बाद लाइव म्यूजिक, नृत्य कला, लाइव फैशन शो की प्रस्तुतियां और आखिर में ओपन एयर डिस्को होगा। राजस्थान सिने महोत्सव के अंतिम दिन फैशन, एक्टिंग और म्यूजिक शो का फाइनल ग्रांड फिनाले रखा गया है। इससे पहले सुबह 11 बजे से शाम 5.30 बजे तक पांच राजस्थानी फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। उसके बाद लाइव म्यूजिक और नृत्य कला की विशेष प्रस्तुतियां होंगी। नए साल का जश्न रात 7 बजे से मनाया जाएगा।

फिल्म निर्माता नंद किशोर मित्तल, लेखक एवं डायरेक्टर लखविंदर सिंह, प्रसिद्ध साहित्यकार इकराम राजस्थानी, फिल्म निर्माता त्रिलोक नवलखा व गोपाल शर्मा, संगीत निर्देशक पं. जयदेव शास्त्री, निज़ाम खान, इस्माइल खान, राखी गुप्ता, उषा जैन, माही कटारिया व पवन भगत सहित अन्य जानी मानी हस्तियां इस महोत्सव से जुड़े हुए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles