जयपुर। दीया कुमारी फाउंडेशन की और से घुमंतू जाति उत्थान न्यास के तत्वावधान में विद्याधर नगर में स्थित घुमंतू बस्ती में महिलाओं के लिए मातृशक्ति संवाद कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रिंसेज दीया कुमारी फाउंडेशन की ओर से महिलाओं को सेनेटरी पैड्स वितरित किए गए। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी पुत्री गौरवी कुमारी ने महिला उत्थान संबंधी जानकारी दी और आगामी दिनों में घुमंतू बस्तियों में महिला चिकित्सा शिविर लगाने की घोषणा की। कार्यक्रम में 250 महिलाएं उपस्थित रहीं।जिन्हे सेनेटरी पैड्स वितरित किए गए।
- Advertisement -