जयपुर। श्री झूलेलाल फाउंडेशन राजस्थान एवं श्री श्याम नवयुवक मंडल सेक्टर 123 अग्रवाल फार्म ,मानसरोवर ,जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक श्याम खाटू वाले के नाम करुण पुकार कार्यक्रम का आयोजन सोमवार 1 जनवरी को सायं सवा 5 बजे किया जाएगा। करूणा पुकार कार्यक्रम महंत काले हनुमान मंदिर चांदी की टकसाल गोपाल दास महाराज व हाथोज धाम महंत बालमुकुंदाचार्य के सानिध्य में संपन्न किया जाएगा। झूलेलाल उद्यान में होने वाले धार्मिक कार्यक्रम मशहुर गायिका कोमल शर्मा ,बाल कलाकार रिदेश अरोड़ा ,गोपाल सैन ,लोकेश मित्तल , शंकर सैन सहित कई नामी कलाकार शामिल होंगे।
श्री श्याम स्नेह मिलन परिवार सेवा समिति का 15 वां वार्षिकोत्सव 30 को
वही श्री श्याम स्नेह मिलन परिवार सेवा समिति का 15 वां वार्षिकोत्सव शनिवार 30 दिसंबर को ऑल बेस्ट चिल्ड्रन स्कूल शेखावाटी नगर ,रोड नम्बर -14 सीकर रोड पर मनाया जाएगा। कार्यक्रम निवेदक राजेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 दिसंबर को श्री श्याम स्नेह मिलन परिवार सेवा समिति के तत्वावधान में 15 वां वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा।
जिसमें 30 दिसंबर को विराट कलश यात्रा निकाली जाएगी। ये कलश यात्रा श्री राधे गोविंद नभदेश्वर मंदिर जेडीए पार्क ,रिचा विहार से न्यू लोहा मंडी रोड से निकल कर उत्सव स्थल पहुंचेगी। कलश यात्रा में महिलाएं एक ही परिधान में सिर पर कलश लेकर डीजे की धुन पर भजन गाते हुए उत्सव स्थल पर पहुंचेगी।
इस 15वे वार्षिकोत्सव में सभी हाथोज धाम के महंत श्री बालमुकुंद आचार्य के सानिध्य में संपन्न होगे। इस कार्यक्रम में बाबा श्याम का विशाल दरबार सजाया जाएगा। जिसमें इत्र केसर एवं पुष्प वर्षा की जाएगी। कार्यक्रम की शोभा बढाने के लिए श्री लक्ष्मी रबर इंडस्ट्रीज बिंदायका जयपुर के अशोक कुमार शर्मा बाबा के दरबार में ज्योत प्रज्वलन करेंगे।
बीकारेर की भजन गायिका सुश्री कंचन वर्षा , रेखा पारीक ,अर्जुन राठौड ,महेश अमन ,ऋषभ मित्तल केकड़ी, गणेश श्रीवास्तव ,सहित कई नामी भजन गायककार अपनी मधुर वाणी से भक्तों को मंत्र मुक्त करेंगे।