जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा की अध्यक्षता में आयोजित हो रही पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय बास्केटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता 2023 के चौथे दिन के प्री-क्वार्टर मुकाबलों में मेजबान राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर का मुकाबला राजस्थान की ही मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर से हुआ। जिसे राजस्थान विश्वविद्यालय ने 86-42 से मैच को जीता। राजस्थान विश्वविद्यालय टीम के महावीर ने 12. हरीराम ने 08, गौरव ने 07 और अमन ने 06 प्वाइंट लिये।
खेल बोर्ड सचिव डॉ. प्रीति शर्मा ने प्रतियोगिता में खेले गये अन्य प्री क्वार्टर मुकाबलों के बारे में बताया गया कि कोटा विश्वविद्यालय कोटा ने मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर को 94-73 से, स्वर्णिम गुजरात स्पोटर्स विश्वविद्यालय गुजरात ने सावित्री फुले पुणे विश्वविद्यालय पुणे को 67-63 से एवं एम.डी.एस. विश्वविद्यालय, अजमेर ने आई.टी.एम. विश्वविद्यालय ग्वालियर को 70-59 से हराया।
इसी के साथ राजस्थान की तीन विश्वविद्यालयों की टीमों ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिये क्वालीफाई किया। पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय बास्केटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता 2023 का समापन समारोह तीस दिसम्बर की शाम छह बजे रखा गया है, जिसमें प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ओलेपिंयन एवं अर्जुन अवार्डी रामसिंह एवं मेजर ध्यानचंद अवार्डी एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक रामकुमार होगें।