November 22, 2024, 6:05 pm
spot_imgspot_img

नववर्ष की पूर्व संध्या पर जयपुर यातायात पुलिस अलर्ट

जयपुर। नववर्ष की पूर्व संध्या पर जयपुर शहर के होटल, रेस्त्रां, क्लब, फार्म-हाउस आदि स्थानो पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर नववर्ष आगमन का उत्सव मनाया जाता है। वहीं नववर्ष की पूर्व संध्या पर वाहन चालकों द्वारा विशेष रूप से युवा वाहन चालक शराब का सेवन के पश्चात तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक, बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाये जाने के कारण ऐसे वाहन चालक स्वयं दुर्घटना का शिकार होते हैं। साथ में अन्य को भी दुर्घटनाग्रस्त करते हैं तथा सामान्य यातायात में भी व्यवधान पैदा करते है। शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए शहर में मुख्य स्थानों पर जयपुर यातायात पुलिस ब्रेथ एनेलाइजर सहित टीमें लगाई जायेगी।

जो ऐसे वाहन चालको के विरूद्ध एम.वी. एक्ट के तहत कार्यवाही करेगी। चालक के ड्राईविंग लाईसेन्स के निरस्तीकरण के लिए परिवहन विभाग को लिखा जायेगा। अतः शराब के सेवन के पश्चात वाहन नही चलाये या ड्राइवर साथ रखे, टैक्सी का प्रयोग करें। शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को राजस्थान पुलिस एक्ट के तहत भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

वाहन चालक वाहनों के पीछे डिक्की को खुली रखकर, उसमें किसी को बैठाकर, ऊंची आवाज में स्टिरियो बजाते हुए वाहन नही चलाये। नव वर्ष संध्या कार्यक्रम आयोजक आगन्तुकों अपने वाहनों की पार्किंग निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करना सुनिश्चित करें। .किसी दुर्घटना के संबंध में यातायात पुलिस हेल्पलाइन 1095, 0141-2577717, वाट्सएप हेल्पलाइन नं0 8764866972 एवं यातायात नियंत्रण कक्ष 0141-2565630, 0141-2561256 अथवा पुलिस नियंत्रण कक्ष 100 नम्बर पर सूचना देकर सहायता प्राप्त की जा सकती है।

यातायात के सुगम संचालन के लिए न्यू गेट चौराहे एवं रामनिवास बाग चौराहे पर स्थित यातायात सिग्नल के अतिरिक्त प्रमुख चौराहों पर यातायात सिग्नल रात्रि एक तक कार्य करेंगें। यातायात के भारी दबाव के कारण शहर में भारी वाहनों का प्रवेश आवश्यकतानुसार रोका जा सकेगा। यातायात का दबाव अधिक होने पर आवश्यकतानुसार गौरव टावर के आस-पास वन-वे व्यवस्था लागू की जायेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles