जयपुर। करधनी थाना इलाके में एक युवक का पत्थर से सिर फोड़कर हत्या करने का मामला सामने आया है और लाश के पास खून से सना पत्थर भी पड़ा मिला। लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कांवटिया अस्पताल भिजवाया। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया कि भीलवाड़ा हाल खोरा बीसल करधनी निवासी बलवीर सिंह (35) की सिर फोड़कर हत्या की गई है। जो सरना डूंगर करधनी से चांदपोल रूट नंबर-बीस टेम्पो चलाता था। जो 27 दिसम्बर को अपनी बुआ के लड़के महेन्द्र सिंह और बेटे सूर्य प्रताप के साथ सरना डूंगर स्टेण्ड पर गया था। टेम्पू लेकर तीनों रीको तिराहा मंशारामपरा रोड पर गए थे। बलवीर को छोड़कर दोनों वापस घर लौट आए। अगले दिन 28 दिसम्बर को सुबह बलवीर सिंह लहूलुहान हालत में टैफनट सोलर एनर्जी के ऑफिस के सामने खाली जगह पर पड़ा मिला। जिसे तुरंत एम्बुलेंस से कांवटिया हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में थाने में मृतक के भाई नरेन्द्र सिंह ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है कि उसके भाई के सिर, आंख और शरीर पर चोट के निशान मिले है और साथ ही लाश के पास खून से सना एक बड़ा पत्थर भी पड़ा मिला था। उसी पत्थर से उसका सिर फोड़कर हत्या की गई है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि झारखंड का रहने वाला इन्द्र शर्मा शराब के नशे में वहां घूम रहा था। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए इन्द्र शर्मा निवासी झारखंड हाल खानाबदोश को गिरफ्तार किया गया है। जिसने किसी बात को लेकर झगड़े में बलवीर की पत्थर से सिर पर फोड कर हत्या कर दी।