जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने मोबाइल लूटने वाली गैग का खुलासा करते हुए गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से विभिन्न कंपनियों के महंगे लूटे गए चौदह मोबाइल जब्त किए गए है। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में मोबाइल लूटने की तीस वारदातों को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने मोबाइल लूटने वाली गैग का खुलासा करते हुए गैंग के सरगना मोहसीन खान उर्फ अरबाज उर्फ तिरंगा निवासी ट्रांसपोर्ट नगर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पास से विभिन्न कंपनियों के महंगे लूटे गए चौदह मोबाइल जब्त किए गए है। आरोपित और उसकी गैंग में शामिल अन्य दोस्त स्मैक पीने का आदि है।
आरोपित राह चलते लोगों और ई-रिक्शा में बैठकर मोबाइल चला रहे लोगों के पीछे से झपट्टा मार मोबाइल लूट कर फरार हो जाते है। आरोपित लूटे गए मोबाइलों को औने-पौने दामों में बेच देते है। आरोपित ने पूछताछ में ब्रहमपुरी, जयसिंहपुरा, गलतागेट,ट्रांसपोर्ट नगर,सदर थाना इलाके में मोबाइल लूट की तीस से चालीस वारदातों को करना स्वीकार किया है। पुलिस सरगना के सह आरोपी फैसल की तलाश कर रही है।