जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में एक युवक की चाकू से वार कर हत्या करने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या के बाद आरोपी कमरे पर गया और वहां से रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठकर दिल्ली चला गया। दिल्ली से बस में बैठकर यूपी पहुंच गया।
थानाधिकारी उदयभान ने बताया कि हत्या के मामले में फरार नफीस को जहानाबाद यूपी से पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। दिल्ली में हुए झगड़े की रंजिश के चलते ही ऊवैस को मौत के घाट उतार दिया। नफीस से हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
गौरतलब है कि रामगंज निवासी सज्जाद हुसैन ने मामला दर्ज करवाया कि यूपी निवासी 21 वर्षीय ऊवैस दिल्ली में सिलाई का काम करता है। वह नए साल से पूर्व उसके पास आया था। नए साल पर नफीस उसे घुमा कर लाने की कहकर अपने साथ लेकर गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। उसका शव सड़वा में कब्रिस्थान में पड़ा मिला था। घटना के बाद नफीस फरार हो गया। घटना की जानकारी 2 जनवरी को मिली थी। उवैस के गले और सीने पर चाकू से वार किया हुआ था।