जयपुर । एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की टीम ने कोटा शहर के गुमानपुरा थाना पुलिस के सहयोग से इकतीस लाख की लूट के मामले में पचास हजार के इनामी बदमाश शाकिर को पकड़ा है। आरोपित शाकिर उर्फ शूटर निवासी संजय नगर थाना विज्ञान नगर जिला कोटा छह महीने से फरार चल रहा था। फिलहाल आरोपी को बापर्दा रखा गया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस अपराध एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि इक्कीस जून को कोटा शहर के व्यापारी विनय गोयल का कर्मचारी जितेंद्र मेहता रावतभाटा रोड स्थित नीतेश जिंदल की मोबाइल शॉप से इकतीस लाख रुपए लेकर लौट रहा था। इस दौरान टीचर्स कॉलोनी के पास दो बाइक पर आये बदमाश चाकू से हमला कर पैसों से भरा बैग लूट कर भाग गए। पूर्व में घटना के मुख्य सूत्रधार विष्णु प्रजापति और लूट एवं हमले के आरोपी इनायत हुसैन, इरफान अंसारी, साजिद हुसैन उर्फ धीरप और नरेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
एडीजी एमएन ने बताया कि टीम को आरोपी शाकिर उर्फ शूटर के बारे में सूचना प्राप्त हुई कि नोएडा,हाथरस और झालावाड़ में फरारी काटने के बाद वह अभी कोटा शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आया है। इस सूचना को डवलप करने के बाद टीम को कोटा रवाना किया गया। जहा टीम ने गुमानपुरा पुलिस के सहयोग से संजय नगर इलाके से पचास हजार के इनामी आरोपी शाकिर उर्फ शूटर को डिटेन किया। जिसे थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
शाकिर आदतन अपराधी है। इसके विरुद्ध कोटा शहर के थाना विज्ञान नगर, महावीर नगर व गुमानपुरा और ग्रामीण जिले के सुकेत व सिमलिया थाने में गंभीर प्रकृति के दस आपराधिक प्रकरण दर्ज है। इस कार्रवाई में एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल मदनलाल शर्मा, श्रवण कुमार, अरुण कुमार, कुलदीप सिंह, कांस्टेबल चालक सुरेश कुमार व गुमानपुरा थाने के कांस्टेबल करतार सिंह की विशेष भूमिका रही। गिरफ्तारी में गुमानपुरा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह,कांस्टेबल करतार सिंह, जीतराम व महेंद्र का सहयोग रहा।