जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए कनिष्क अभियंता भर्ती -टू 2020 के पेपर लीक मामले में वांछित चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी ने बताया कि दिनांक 6 दिसंबर 2020 को आयोजित कनिष्ठ अभियंता भर्ती-2- 2020 का पेपर परीक्षा पूर्व लीक करने के0संबंध में पुलिस थाना सांगानेर जयपुर में प्रकरण दर्ज किया गया था। इस प्रकरण की जांच पड़ताल करते हुए एसओजी फरार वांछित आरोपी यशपाल चौधरी(38) निवासी जोबनेर जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
अब तक की पूछताछ व अनुसंधान से आरोपी द्वारा कनिष्ठ अभियंता भर्ती – 2020 का पेपर, पूर्व में गिरफ्तारशुदा आरोपी मुकेश बाना व बलबीर सुण्डा से परीक्षा पूर्व पेपर प्राप्त करना व अभ्यर्थी उपलब्ध करवाना पाया गया। गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। एसओजी द्वारा इससे पूर्व अब तक उक्त प्रकरण में 20 आरोपियों की गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण में वांछित अन्य आरोपी की तलाश जारी है।