जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने युवती का पीछा कर छेड़छाड़ करने वाले ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ई-रिक्शा चालक युवती का बार-बार पीछा कर उसे धमकी दे रहा था। डीसीपी पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि ई-रिक्शा चालक संजय चावला सेक्टर-28 प्रताप नगर में रहने वाला है। 27 दिसंबर को प्रताप नगर थाने में युवती ने मामला दर्ज कराया कि 20 दिसंबर को वो कॉलेज बस से उतरने के बाद कुम्भा मार्ग से अपने पीजी जा रही थी। इसी दौरान पीछे से ई-रिक्शा चालक आया और बोला कि मेरे साथ चलोगी ।मना करने के बाद भी वो युवती से छेड़छाड़ कर पीछा करने लग गया। ई-रिक्शा चालक से परेशान होकर युवती ने ई-रिक्शा के नम्बर नोट कर लिए ।
दूसरे दिन वो पीजी से नारायण अस्पताल की तरफ पैदल जा रही थी। तभी ई-रिक्शा वाला आया जिसमें नम्बर नहीं था और चालक ने अपना चेहरा भी छिपा रखा था और धमकाते हुए कहा की कल की बात बाहर नहीं जानी चाहिए वर्ना अच्छा नहीं होगा। 27 दिसंबर को आरोपी तीन लड़को के साथ बाइक पर आया और गलत तरीके से उसे छूने लग गया। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता की जैकेट खींचकर जमीन पर गिरा दिया और मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने बाइक के नम्बरों के आधार पर मामला दर्ज कराया।पुलिस ने तकनिकी सहायता से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात के काम में लिया गया ई-रिक्शा जब्त कर लिया है।