जयपुर। जयपुर पुलिस की ओर से शहर में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला को अवैध मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से एक किलो 111 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाली एक शातिर महिला तस्कर कमलेश सांसी निवासी विधाधर नगर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से एक किलो 111 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। जानकारी में सामने आया कि है कि आरोपित महिला तस्कर के खिलाफ कई थानों में मादक पदार्थ बेचने के करीब आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। पुलिस आरोपित महिला से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।
जेबतराशी करने वाला एक बाल अपचारी निरुद्ध
विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों और सभाओं में जेबतराशी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। जिसके पास से पुलिस ने जेबतराशी के दौरान चुराई गई 25 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। निरुद्ध बाल अपचारी स्वंय की जरूरते और शौक के लिए वारदारते करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।