जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने कोतवाली थाना इलाके में एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से एक चोरी की बाइक बरामद की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) रानू शर्मा ने बताया कि सीएसटी ने कोतवाली थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर संजय प्रजापत निवासी जयसिंहपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से चुराई गई एक दुपहिया वाहन जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपित चुराई गए वाहनों को बेच कर मिलने वाले रुपयों से अपना खर्चा चलाता है। आरोपित से पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।