जयपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से प्रदेशभर में तीन तलाक, महिला आरक्षण जैसे गंभीर मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए फैसलों को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा मुस्लिम बहनों के हितार्थ लिए ऐतिहासिक फैसलों से खुश होकर अल्पसंख्यक समाज की मुस्लिम बहनों ने प्रदेशभर में कलेक्टर के माध्यम से पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया।
मुस्लिम विवाह अधिकार संरक्षण कानून, मुस्लिम महिलाओं को बिना मेहरम के हज करवाना और महिला आरक्षण विधेयक बनाने जैसे मामलों पर पीएम मोदी द्वारा दिए गए फैसले को लेकर मुस्लिम समाज में खुशी की लहर है। इसलिए मुस्लिम समाज की ओर से प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया जा रहा है।
इसी कडी में राजधानी जयपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जयपुर शहर जरिए जिला कलेक्टर जयपुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर जयपुर शहर मोर्चा अध्यक्ष अब्दुल अजीज, जयपुर शहर महामंत्री परवेज खान, माजिद पठान, फरीदूदीन, भाजपा पार्षद प्रत्याशी शबाब जहां, नाजमीन खान, रूखसाना बानो, आयशा बानो, रजिया बानो सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।