जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जहां बैनाड़ में स्थित रिद्धि सिद्धि नगर में एक घर की रसोई में रखा गैस सिलेंडर अचानक तेज धमाके के साथ फट गया। घटना उस समय हुई जब घर के सभी लोग अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। तेज धमाके की आवाज सुनकर में सो रहे लोगों और आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई।
धमाका इतना तेज था की रसोई की दीवार जमीदोज हो गई और सिलेंडर के भी दो टुकड़े हो गए। बताया जा रहा है कि एक बच्चे के मामूली चोट आई है। वहीं घटना की सूचना पर दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। वही गैस सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिलने पर पुलिस मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची,पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। गनीमत रही की घर मे सो रहे सभी लोग सुरक्षित बच गए। वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
पुलिस ने बताया कि हरमाड़ा थाना स्थित बैनाड़ में स्थित रिद्धि सिद्धि नगर निवासी मोहम्मद असगर अपने परिवार सहित मकान में रहता है और रात को खाना बनाकर सभी लोग खाकर सो गए थे। इसी दरमियान रात करीब ढाई बजे तेज धमाके के साथ सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। आवाज सुनकर सभी लोग कमरों से निकल कर बाहर दौड़े तो देखा रसोई में रखा सिलेंडर फट गया। वही रसोई की दीवारें भी धमाके के साथ गिर गई। वही धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। बताया जा रहा है की रसोई में खाली सिलेंडर भी रखे हुए थे। हादसे में गनीमत यह रही कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।
पीड़ित मोहम्मद ने बताया कि जिस समय यह हादसा गठित हुआ उसे समय सभी लोग अपने-अपने कमरों में गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हुआ तो सभी लोग बाहर निकले तो देखा अपने ही घर में ब्लास्ट हुआ है। धमाके के बाद जब रसोई की दिवारे गिरी तो उनको एहसास हुआ और रसोई की ओर जाकर देखा तो रसोई की दीवारें धराशाई मिली और गैस सिलेंडर के दो टुकड़े हुए मिले। इस दौरान घर में चिप पुकार मच गई। और पुलिस को सूचना दी।