जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान के तहत मालवीय नगर, सांगानेर सदर, भांकरोटा एवं मुहाना थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित चार तस्करों को धर-दबोचा है और उनके पास से मादक पदार्थ स्मैक 10 ग्राम, गांजा 05 किलो 46 ग्राम, परिवहन में प्रयुक्त एक चौपहिया, दो दुपहिया वाहन सहित बिक्री की राशि 7 हजार 300 रुपये जब्त किए गए है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत सीएसटी ने मालवीय नगर, सांगानेर सदर, भांकरोटा एवं मुहाना थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली महिला मंजू देवी निवासी मदरामपुरा मुहाना जयपुर,राज सवन निवासी बामनवास जिला सवाईमाधोपुर,षिवराज सांसी निवासी कृष्णा विहार कॉलोनी टोंक रोड सांगानेर जयपुर और गोविन्द शर्मा निवासी नांगल चौधरी जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) हाल भांकरोटा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके पास से मादक पदार्थ स्मैक 10 ग्राम, गांजा 05 किलो 46 ग्राम, परिवहन में प्रयुक्त एक चौपहिया, दो दुपहिया वाहन सहित बिक्री की राशि 7 हजार 300 रुपये जब्त किए गए है। पुलिस आरोपियों से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।