जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) भर्ती परीक्षा-(प्रारम्भिक) प्री परीक्षा वर्ष 2013 के पेपर लीक मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस और एसओजी वी के सिंह ने बताया कि एसओजी ने वर्ष 2014 में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) प्रारंभिक परीक्षा- 2013 के पेपर लीक प्रकरण का खुलासा करते हुए प्रकरण दर्ज किया था।
इस प्रकरण में वांछित आरोपित अजीत सिंह सहरिया (43) निवासी गंगापुर जिला गंगापुर सिटी हाल जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया है। अब तक की पूछताछ से आरोपित अजीत सिंह ने पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी अमृतलाल मीणा से जगतपुरा जयपुर में आरएएस भर्ती परीक्षा-2013 का पेपर परीक्षा पूर्व पढ़ना और प्राप्त करना पाया गया है। गिरफ्तार आरोपित से गहन पूछताछ जारी है। एसओजी ने इससे पूर्व अब तक इस प्रकरण में 35 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं इस प्रकरण में वांछित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।