जयपुर। अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2023 24 का आयोजन मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर में किया गया। जिसमें सहायक निदेशक डॉ. सुरेंद्र मीणा के मार्गदर्शन राजस्थान विश्वविद्यालय की पुरुष बास्केटबॉल टीम ने न केवल सहभागिता की अपितु रजत पदक विजेता भी रही। स्पोर्ट्स सचिव डॉ. प्रीति शर्मा ने बताया कि यह अत्यंत गौरव का विषय है कि इस प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त कर राजस्थान विश्वविद्यालय ने पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अपना स्थान सुरक्षित किया है।
खेलो इंडिया ज़मीनी स्तर के एथलीटों को एक मंच प्रदान करने तथा संपूर्ण भारत में खेल के बुनियादी ढाँचे का निर्माण करने के लिये परिकल्पित एक राष्ट्रीय योजना है। जिसके परिणामस्वरूप भारत एक खेल राष्ट्र में परिवर्तित हो रहा है। इससे पूर्व दिसम्बर माह में आयोजित पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भी राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर की टीम ने अपने सभी नौ मैच जीतकर स्वर्ण पदक प्राप्त किये और अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए अहर्ता अर्जित की।
इस मौके पर राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा से टीम के खिलाड़ी कोच सुरेंद्र मीणा एवं खेल सचिव डॉ प्रीति शर्मा ने मुलाकात की। प्रोफेसर कुलपति अल्पना कटेजा ने पूरी टीम की हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। साथ ही विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता के लिए संघर्ष आवश्यक है, संघर्ष जीवन में मजबूती प्रदान करता है।