जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में स्थित रीको कांटा पुलिया खुली जेल के सामने स्कॉर्पियो की टक्कर से ई-रिक्शा में बैठे युवक की मौके मौत हो गई। लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायल जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। पीड़ित के पिता रामबाबू शर्मा ने स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और उसके बेटे को मारने का मामला दर्ज करवाया है।
दुर्घटना थाना पूर्व पुलिस हेड कांस्टेबल दिलीप सिंह ने बताया कि रीको कांटा पुलिया के पास खुली जेल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा में बैठा युवक उछल कर सामने चल रही गाड़ी से टकरा गया। युवक को स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पीड़ित के परिवार ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से घटना की जानकारी और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया। वहीं शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान ले रही है।