जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने वांछित ईनामी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो हजार रुपये के इनामी अपराधी विजेन्द्र बाजिया उर्फ बंटी को दस्तयाब कर मुरलीपुरा थाना पुलिस सुपुर्द किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने वांछित इनामी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो हजार रुपये के इनामी अपराधी विजेन्द्र बाजिया उर्फ बंटी निवासी प्रागपुरा जयपुर ग्रामीण को मालवीय नगर से दस्तयाब कर मुरलीपुरा थाना पुलिस सुपुर्द किया गया है। आरोपी के विरुद्ध मारपीट, हत्या का प्रयास एवं आर्म्स एक्ट के चार प्रकरण दर्ज है।