जयपुर। कालवाड थाना पुलिस ने चोरी-नकबजनी की वारदात करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पांच चोरों को धर-दबोचा है और उनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम संजीव नैन ने बताया कि कालवाड थाना पुलिस ने चोरी-नकबजनी की वारदात करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए करीम निवासी कालवाड,जितेन्द्र उर्फ जीतू बलाई निवासी कालवाड़,फैजल उर्फ अड्डू निवासी कालवाड़,फारूख निवासी कोतवाली जयपुर और राकेश निवासी कालवाड़ को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया जा चुका है। आरोपित नशा करने के आदि है और रात्रि के समय दुकान-सूने मकानों को चिन्हित कर चोरी की वारदात करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।