जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन’” (आग) तहत झोटवाड़ा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम संजीव नैन ने बताया कि ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन’” (आग) तहत झोटवाड़ा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए आकाश सिंह निवासी नृसिंह नगर झोटवाड़ा को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देसी पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपित आकाश सिंह लडाई-झगडा सहित शराब पीने का आदि है। जो अपने शौक और दोस्तों में धाक जमाने के लिए अपने पास अवैध हथियार रखता है। पुलिस आरोपी से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के बारे में जानकारी करने में जुटी है।