जयपुर। उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ उत्तर तोदाद्रि श्री गलता जी में गलतपीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के पावन सान्निध्य में मनाए गए मकर सक्रांति पर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान दान–पुण्य आदि किया।
श्री गलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि श्री गलता पीठ में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में मकर सक्रांति पर्व मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का आवागमन रहा और यह क्रम दिनभर चला। हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान किया तत्पश्चात ठाकुर जी के दर्शन किए एवं परम पूज्य गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
तत्पश्चात श्री गलता पीठ में निरन्तर चल रहे अन्नक्षेत्र में प्रसादी ग्रहण की व गायों को चारा खिलाया एवं दान–पुण्य किया। श्री गलता पीठ द्वारा आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए अन्नक्षेत्र के अतिरिक्त निशुल्क चाय की व्यवस्था 14 एवं 15 जनवरी को दोनों ही दिन की गई।