जयपुर। ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ पर स्थित अति प्राचीन व प्रसिद्ध दाहिनीं सूँड व दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेश जी महाराज के मंदिर में बुधवार को मनाये जाने वाले पौषबड़ा महोत्सव व भजन संध्या के लिए मंदिर महंत पं. जय शर्मा व युवाचार्य पं. मानव शर्मा ने मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा से भेंट कर मुख्यमंत्री बनने की हार्दिक शुभकामनाएं देकर श्री गणपति के आशीर्वाद स्वरूप दुपट्टा, चित्र सहित मोदक प्रसाद प्रदान कर पौषबड़ा महोत्सव में पधारने का आमंत्रण दिया |
- Advertisement -