जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में तीन बदमाशों ने मां-बेटे के साथ मारपीट की। विरोध करने पर बदमाशों ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार जवाहर सर्किल निवासी एक महिला ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने बेटे के साथ जा रही थी। मालवीय नगर में तीन बदमाशों ने उन्हें रोका और उसके बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी है। बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और छेड़छाड़ करने लगे। यह देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। पकड़े जाने के घर से बदमाश मौके से भाग निकले।
- Advertisement -