जयपुर। चाकसू थाना इलाके में पहाड़ में अवैध खनन की सूचना पुलिस को देना एक युवक को भारी पड़ गया। खनन माफिया ने युवक को जमकर पीटा। इस पर पीडित ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। इस पूरे मामले में पुलिस और खनन माफिया की सांठ-गांठ सामने आ रही है।
पुलिस के अनुसार निमोडिया निवासी मनीष कुमार जाट ने मामला दर्ज करवाया कि निमोडिया की पहाड़ी में कुछ लोग जेसीबी और ट्रेक्टर-ट्रॉली लेकर अवैध खनन कर रहे थे। इस पर उसने पुलिस को अवैध खनन की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश दूसरे रास्तों ने भाग निकले और पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा।
इसके बाद खनन माफिया में शामिल विष्णु पिनारा और अजय पिनारा ने उसके साथ जमकर मारपीट की। साथ ही धमकी दी कि अगर दोबारा से पुलिस को अवैध खनन की सूचना दी तो उसे जान से मार देंगे। इस पर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।
गौरतलब है कि ऐसे मामलों में मुखबिर का नाम-पता खनन माफिया तक कैसे पहुंचा क्योंकि यह सारी जानकारी तो सिर्फ पुलिस के पास ही होती है। ऐसे में इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस ने मिलीभगत कर खनन माफिया तक सूचनाकर्ता का नाम-पता और मोबाइल नम्बर पहुंचाया है।
इसी वजह से उस पर हमला किया गया। पीड़ित ने अवैध खनन की सूचना पीसीआर को सौ नम्बर पर दी थी। अगर ऐसे ही पुलिस सांठगांठ कर खनन माफिया तक सूचनाकर्ता की जानकारी पहुंचती रहेगी तो फिर पुलिस की कोई मदद नहीं करेगा।