जयपुर। बगरू थाना इलाके में बुधवार दोपहर एक फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई। आग का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंच कर 10 दमकलों ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपए का सामान जलकर स्वाहा हो गया।
थानाधिकारी हरीश चंद्र सोलंकी ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब दो बजे रीको एरिया स्थित एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। धुआं निकलता देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एक के बाद एक कर करीब 10 दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
थानाधिकारी हरीश चंद्र सोलंकी ने बताया कि आग फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर बने चाय के गोदाम में लगी थी। यहां पर कैफीन पाउडर पैक कर देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ विदेश में भेजा जाता है। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। फिलहाल आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगने सामने आया है।