जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने करणी विहार थाना इलाके में ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाली एक महिला तस्कर कमला सांसी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 110 ग्राम और बिक्री राशि बरामद की है। फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने करणी विहार थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाली एक महिला तस्कर कमला सांसी निवासी लालरपुरा करणी विहार जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से पुलिस ने 110 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित ब्रिकी राशि जब्त की है। पुलिस आरोपित महिला से अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।