जयपुर। सुभाष चौक दरिबा पान पर स्थित आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज में सोमवार को ठाकुर राधा सरस बिहारी जू सरकार की अद्भुत पुष्प झांकी सजाई जाएगी। जिसके पश्चात महाआरती होगी। मंदिर प्रांगण में साढ़े बाहर बजे घंटा झालर के साथ शंखनाद किया जाएगा।
श्री शुक सम्प्रदाय पीठाधीश अलबेली माधुरी शरण महाराज के पावन सानिध्य प्रात: काल नौ बजे से श्री ठाकुर जी सरकार की नित्य सेवा की जाएगी।
श्री सरस परिकर के वैष्णव भक्तजन सामूहिक रूप से बधाई गायन और आचार्य वाणीजी का सुमंगल पाठ भी करेंगे। श्री ठाकुर जी सरकार की सेवा में मधुर मिष्ट व्यंजनों का भोग अर्पित किया जाएगा।