जयपुर। दिल्ली रोड़ पर स्थित खोले के हनुमान जी मंदिर में राम लला मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा पर 22 जनवरी रामोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें मंदिर प्रांगण को रंग -बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा।
श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि सियाराम मंदिर में 22 जनवरी को सुबह साढ़े सात बजे राम जी का सरयू और गंगोत्री के जल से अभिषेक करवा कर नवीन पोशाक धारण कराई जाएगी। जिसके पश्चात 10 बजे फूल बंगला की झांकी सजाकर साढ़े 11 बजे छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे। दोपहर ढ़ाई बजे सियाराम जी की आरती की जाएगी। जिसके बाद भजन और बधाई गायन होगा ।