जयपुर । नेट थिएटर कार्यक्रमों की श्रृंखला में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर डॉ रानी दाधीच ने राम की लोकनायता का वर्णन किया । नेट थिएटर के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि अयोध्या में मंदिर का निर्माण और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के बाल स्वरूप में प्राण प्रतिष्ठा देश में एक नयी ऊर्जा का संचार कर रहे है। इसके अंतर्गत डॉक्टर रानी दाधीच राम की लोकनायकता पर विचार प्रस्तुत किया।
अपने व्याख्यान में बताया कि वाल्मीकि ने रामायण में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्र को 24000 श्लोकों में वर्णित किया है । यह राम कथा परिवार,समाज तथा राष्ट्र के परिप्रेक्ष्य में प्रभु श्री राम के चरित्र का वर्णन करती है। आदर्श पुत्र, भ्राता,पति एवं राजा के रूप में राम का चरित्र समाज के लिए एक आदर्श उपस्थापित करता है । कार्यक्रम का संचालन मनोज स्वामी ने किया । कार्यक्रम संयोजक नवल डांगी, संगीत सागर गढ़वाल, मंच सज्जा फाइन आर्ट एवं प्रकाश जीवितेश शर्मा कैमेरा अंकित शर्मा नोनू की रही।