जयपुर। करधनी थाना इलाके के सूदखोरी से परेशान होकर एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना के सम्बंध में मृतक के परिजनों ने करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार नवलगढ़ निवासी ओमप्रकाश सैनी ने मामला दर्ज करवाया कि 35 वर्षीय बाबूलाल ने 17 जनवरी को बोयतावाला में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक को धमेंद्र फौजी, जगदीश प्रसाद, त्रिलोक सैनी और भरत यादव रुपयों के लिए परेशान करते थे, इसी से परेशान होकर उसने सुसाइड किया है।
जांच अधिकारी एसआई चमन लाल ने बताया कि मृतक के परिजनों ने फिलहाल रुपयों की जानकारी नहीं दी है। वे शव लेकर अपने गांव चले गए। वापस लौटने पर उनसे जानकारी ली जाएगी। आरोपियों ने मृतक ने कितने रुपए ले रखे थे और कितने चुका दिए थे। केवल ब्याज से परेशान होकर सुसाइड करने का मामला परिजनों ने दर्ज करवाया है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक वेल्डिंग की दुकान चलाता था।