November 22, 2024, 3:42 am
spot_imgspot_img

ईज़मायट्रिप की सीएससी के साथ साझेदारी

मुंबई। भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवल टेक प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक, ईजमाईट्रिप डॉटकॉम ने सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड के साथ सहयोग की घोषणा की है। सीएससी ने दूर-दराज के गांवों में रहने वाले लोगों को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ान, होटल बुकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए ईज़मायट्रिप के साथ समझौता किया है।

साझेदारी के बाद, ईज़मायट्रिप यात्रा बुकिंग प्लेटफॉर्म को डिजिटल सेवा पोर्टल के साथ वीएलई के लिए लॉगिन आईडी के साथ एकीकृत किया जाएगा ताकि हवाई यात्रा टिकट और होटल बुकिंग बुक करने की सेवा के लिए वीएलई लॉग इन कर सकें।

ईज़मायट्रिप के सह-संस्थापक रिकांत पिट्टी ने कहा “यह साझेदारी विकास के नए तौर तरीकों को अपनाने और ग्राहक-संतुष्टि के प्रति हमारे समर्पण का एक प्रमाण है। हम एक ऐसे भविष्य की उम्मीद करते हैं जहां हमारे सामूहिक प्रयास देश के दूर-दराज इलाके में बुनियादी ट्रैवल सेवाएं प्रदान करने में सक्षम बनाएंगे और व्यक्तियों, परिवारों और व्यवसायों को सशक्त बनाएंगे।”

सीएससी के प्रबंध निदेशक-सीईओ, श्री संजय राकेश ने कहा, “सीएससी का प्रयास है कि लोगों की बुनियादी जरूरत से जुड़ी सेवाएं उनके घर तक पहुंचे. ईज़ माई ट्रिप के साथ यह समझौता इसी दिशा में एक कदम है.” उन्होंने कहा, “समाज में समृद्धि बढ़ने के साथ ही लोगों की आवाजाही बढ़ी है और इस तरह परिवहन की सुविधाओं की मांग में इज़ाफा हुआ है. शहरों के विपरीत गांवों में ऐसे विश्वसनीय सपोर्ट सिस्टम का अभाव है जो नागरिकों के लिए ट्रैवेल सुविधाओं के बारे में मदद कर सके. हमारे सीएससी वीएलई ईज़मायट्रिप के माध्यम से गांव के लोगों को ये सारी सुविधाएं मुहैया कराएंगे.”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles