जयपुर। एयरपोर्ट थाना इलाके में फोटो एडिट कर युवती को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। घटना के सम्बंध में युवती ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार मनोहरपुरा कच्ची बस्ती निवासी एक 26 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि मानसिंह, सोनू, मेहरीलाल, राजूली और राम लाल ने उसके भाई की शादी और पिता के साथ वाले फोटो को एडिट कर अश्लील बना लिए और विभिन्न वाट्सएप ग्रुपों में डालने के साथ उसे भी भेज कर ब्लैकमेल किया। आरोपियों की रोजाना की धमकी से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस की शरण ली। थानाधिकारी ममता मीणा ने बताया कि मामला इस्तगासे से दर्ज हुआ है। इस मामले में पीड़ित से जानकारी लेकर आरोपियों को अरेस्ट किया जाएगा।
जयपुर में 10वीं क्लास की छात्रा से छेड़छाड़
शिवदासपुरा थाना इलाके में 10वीं क्लास की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार शिवदासपुरा निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बेटी को स्कूल आने-जाने के दौरान कुछ युवक परेशान करते थे। आए दिन छेड़छाड़ करते थे। आरोपियों ने किडनेप करने की धमकी देकर नाबालिग छात्रा से न्यूड वीडियो कॉल करवाया और स्क्रीन रिकॉर्ड कर वीडियो को दोस्तों को भेज दिया। पीड़िता के परिजनों ने शिवदासपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच थानाधिकारी दौलतराम कर रहे है।