जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ विष्वकर्मा, जयसिंहपुरा खोर, सांगानेर सदर, मुहाना, कालवाड़ एवं ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में कार्रवाइ्र करते हुए आबकारी अधिनियम में सात प्रकरण दर्ज कर एक महिला सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार किया हैै। साथ ही गिरफ्तार आरोपितों के कब्जें से अवैध देषी शराब के 541 पव्वे, अग्रेजी शराब के 63 पव्वे (अग्रेजी/देषी शराब की लगभग 13 पेटी), बीयर की 56 बोतल, हथकड़ शराब 10 लीटर एवं 1 हजार 235 रुपये बिक्री की राशि बरामद किए है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ विष्वकर्मा, जयसिंहपुरा खोर, सांगानेर सदर, मुहाना, कालवाड़ एवं ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में कार्रवाइ्र करते हुए आबकारी अधिनियम में सात प्रकरण दर्ज कर रेखा सांसी निवासी मुहाना,राकेष कुमार मालावत निवासी विष्वकर्मा जयपुर,सुरेष चन्द जोगी निवासी आंधी जिला जयपुर, जगदीष सैन निवासी सांगानेर सदर जयपुर,राजू सांसी निवासी मुहाना जयपुर,दिग्विजय सिंह शेखावत निवासी करधनी ,और अजयवीर सिंह निवासी खोह नागोरियान जयपुर को गिरफतार किया गया है। जिनके पास से अवैध देषी शराब के 541 पव्वे, अग्रेजी शराब के 63 पव्वे (अग्रेजी/देषी शराब की लगभग 13 पेटी), बीयर की 56 बोतल, हथकड़ शराब 10 लीटर एवं 1235 रुपये बिक्री की राशि बरामद किये गये है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।