जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कोटा टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए महाराव भीमसिंह अस्पताल कोटा के वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी को परिवादी से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की कोटा टीम को परिवादी ने शिकायत दी गई उसकी फर्म की ओर से महाराव भीमसिंह (एमबीएस) अस्पताल कोटा में 24 जनवरी 2024 को कराये गए मशीन रिपेयर कार्य एवं सप्लाई के बिल पास करने की एवज में अस्पताल का वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी मंसूर अली अन्सारी पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है।
एसीबी की कोटा टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए अस्पताल का वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी मंसूर अली अंसारी दस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपित वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी मंसूर अली अंसारी पांच हजार रुपये रिश्वत राशि पूर्व में ही सत्यापन के दौरान परिवादी से वसूल चुका है।