जयपुर। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज अपना जन्मदिन कार्यकर्ताओं और जनता के बीच धूमधाम से मनाया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री का जगह-जगह स्वागत किया और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की। जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य भर से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और शुभचिंतकों सहित आमजन उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, आप सभी कार्यकर्ता और प्रदेश की जनता मेरा एक परिवार है और आज मेरे जन्मदिन के अवसर पर आप सभी से इतना स्नेह और आशीर्वाद पाकर मैं अभिभूत हूं। आपका विश्वास और स्नेह ही है जो मुझे सदैव प्रेरित करता है।