जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ मुहाना, झोटवाड़ा एवं सेज थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम में तीन प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के कब्जें से अवैध देशी शराब के 290 पव्वे, अग्रेजी शराब 99 पव्वे (अग्रेजी- देशी शराब की लगभग 08 पेटी), बीयर की 12 बोतल एवं बिक्री राषि 2800 रुपये बरामद की है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी) ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ मुहाना, झोटवाड़ा एवं सेज थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम में तीन प्रकरण दर्ज कर लायक सिंह निवासी एका जिला फिराजाबाद उत्तरप्रदेष हाल मुहाना जयपुर, कुलदीप निवासी बहरोड़ हाल करधनी जयपुर और विकास सिरोठा फुल्या कला जिला शाहपुरा। को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके पास से पुलिस ने अवैध देशी शराब के 290 पव्वे, अंग्रेजी शराब 99 पव्वे (अंग्रेजी-देशी शराब की लगभग 08 पेटी), बीयर की 12 बोतल एवं बिक्री राशि 2800 रुपये जब्त किए है। पुलिस आरोपियों से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।