जयपुर। वर्ल्ड ट्रेक पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग से होने वाली 15वीं एयू जयपुर मैराथन के लिए देशभर में उत्साह बना हुआ है। 4 फरवरी को फाइनल मैराथन का बेसब्री से हो रहा है। स्वच्छता और फिट रहने के संदेश के साथ जयपुर दौड़ने के लिए तैयार है। जयपुर मैराथन की सभी अंतिम तैयारियां पूरी हो चुकी है। इसी क्रम में शुक्रवार को दोपहर 2 बजे बिब एक्सपो इनॉग्रल सेरेमनी और शाम 6:30 बजे तिजारिया जयपुर रनर्स अवॉर्ड का आयोजन किया जाएगा। महाराजा कॉलेज प्रिंसिपल ग्राउंड में होने वाले इस आयोजन में एयू जयपुर मैराथन के सभी प्रतिभागी और पूर्व प्रतियोगी शामिल होंगे।
एयू जयपुर मैराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा एवं वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया ने बताया कि जयपुर मैराथन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। शुक्रवार को रनर्स के लिए बिब डिस्ट्रीब्यूट किए जाएंगे। इसके साथ विभिन्न कैटेगरी में रनिंग में खास उपलब्धि हासिल करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
एयू जयपुर मैराथन इस बार भी जेएलएन मार्ग पर ही होगी। मैराथन में 42 किमी, 21 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 6 किमी की ड्रीम रन रखी गयी है जिसमें एक लाख से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है। 18 देशों से रनर्स इस मैराथन में हिस्सा लेने के लिए जयपुर आ रहे हैं। इस दौरान कई विश्व रिकॉर्ड भी बनने वाले हैं। एयू जयपुर मैराथन के इवेंट पार्टनर आवास फाइनेंसर्स हैं जबकि को-पार्टनर जीए इंफ्रा और मेडिकल पार्टनर नारायणा हेल्थ हॉस्पिटल हैं।