जयपुर। बगरू थाना इलाके के रिको एरिए बगरू में सीढ़ियों से धक्का देकर एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के सम्बंध में मृतक के पिता ने इस्तागासे थाने में मामला दर्ज करवाया है। पिता ने मृतक की पत्नी सहित अन्य के खिलाफ आरोप लगाते हुए शिकायत दी है।
पुलिस के अनुसार नोहर हनुमानगढ़ निवासी छोटूराम ने मामला दर्ज करवाया कि करीब दो साल पहले उसके बेटे कालूराम के साथ उसकी पत्नी लछमा देवी, महावीर, राजेंद्र, हरूराम, कृष्ण, अमरसिंह सहित कुछ लोगों ने मारपीट की और फिर उसे सीढियों से धक्का दे दिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना 1 अक्टूबर 2022 की बताई जा रही है।
जांच अधिकारी हरीश चंद्र ने बताया कि इस्तगासे से मामला दर्ज हुआ है। इस मामले में जानकारी जुटाई जा रही है।