जयपुर। हरमाडा थाना इलाके में मजदूरी देने के बहाने घर आए परिचित ठेकेदार द्वारा महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। परिजनों के आने पर अपनी बाइक-मोबाइल छोड़कर भाग निकला। पीड़िता ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी चौमूं) सुजित शंकर ने बताया कि हरमाड़ा निवासी 42 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि पुराना परिचित होने के कारण ठेकेदार हेमराज कुमावत को जानती है। ठेकेदार हेमराज कुमावत के पास उसकी दो हाजिरी के रुपए जमा थे। आरोप है कि 1 फरवरी की रात हेमराज मजदूरी के रुपए देने के बहाने घर आया।
घर पर अकेला पाकर जबरन डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। जाने के दौरान धमका रहा ठेकेदार परिजनों के आने पर अपनी बाइक-मोबाइल और जूते छोड़कर भाग निकला। पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद पीडिता ने हरमाड़ा थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
शराब पिलाकर महिला से दुष्कर्म
सांगानेर थाना इलाके में एक महिला को शराब पिलाकर रेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि बृजपुरी कॉलोनी निवासी चालीस वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि आरोपित रवि कुमार उसे किसी काम के बहाने अपने साथ सांगानेर पुलिया खोखावास ले गया। वहां पर आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
विरोध करने पर आरोपी ने जबरन उसे शराब पिला दी और उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद बदमाश उसे बदहवास हालत में घर के नजदीक छोड़कर भाग निकला। किसी तरह वह घर पहुंची और घरवालों को आपबीती बताई। इसके बाद आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।